सीवान : जिले को मिले नए पुलिस अधीक्षक, पूरन कुमार झा बने एसपी
सीवान || बिहार सरकार ने बड़ा प्रशासनिक निर्णय लेते हुए पूरन कुमार झा को सीवान जिले का नया पुलिस अधीक्षक (एसपी) नियुक्त किया है. सरकार के इस फैसले के बाद जिले में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है.
नव-नियुक्त पुलिस अधीक्षक पूरन कुमार झा के कार्यभार संभालते ही अपराध नियंत्रण, विधि-व्यवस्था के सुदृढ़ संचालन तथा पुलिसिंग में पारदर्शिता पर विशेष जोर दिए जाने की संभावना है. माना जा रहा है कि उनके नेतृत्व में जिले में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण और आम जनता की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी.
प्रशासनिक हलकों में इस नियुक्ति को सिवान जिले के लिए अहम माना जा रहा है. पुलिस महकमे में नई ऊर्जा और सक्रिय कार्यशैली की अपेक्षा की जा रही है, जिससे जिले में कानून-व्यवस्था और बेहतर हो सके. (सीवान से लव प्रताप सिंह की रिपोर्ट).