सीवान : दरवाजे के सामने खड़ी पिकअप गाड़ी चोरी, थाने में आवेदन
सीवान || जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के कोइरीगांवा जोगी टोला से बीती रात एक पिकअप गाड़ी चोरी होने का मामला सामने आया है. इस संबंध में कोइरी गांवा जोगी टोला निवासी जावेद अली की पत्नी शबनम खातून ने बड़हरिया थाने में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
आवेदन में शबनम खातून ने बताया कि गुरुवार की रात करीब 9 बजे उनके पति (चालक) ने पिकअप गाड़ी घर के दरवाजे के सामने खड़ी कर दी और दोनों अंदर सोने चले गए. देर रात करीब 3 बजे जब वे उठकर बाहर निकले तो दरवाजे के सामने से गाड़ी गायब थी. इसके बाद उन्होंने अपने पति के साथ आसपास काफी पूछताछ की, लेकिन गाड़ी का कहीं कोई सुराग नहीं मिल सका। चोरों ने बड़ी ही आसानी से घर के दरवाजे के सामने से पिकअप गाड़ी चोरी कर ली. चोरी गई पिकअप गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर BR 29 GA 5075, इंजन नंबर TBJ 1836613, चेचिस नंबर MAIZN2TBKJIC26451 तथा मॉडल वर्ष 2018 बताया गया है,
इधर, मामले को लेकर थाना अध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि पीड़िता का आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. (बड़हरिया से राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).