गोपालगंज : एसपी अवधेश दीक्षित का लखीसराय तबादला, विनय तिवारी बने जिले के नए पुलिस अधीक्षक
गोपालगंज || राज्य सरकार द्वारा पुलिस विभाग में हुए बड़े फेरबदल के तहत अब विनय तिवारी को गोपालगंज का नया पुलिस अधीक्षक (एसपी) नियुक्त किया गया है. वहीं, वर्तमान एसपी अवधेश दीक्षित का तबादला कर उन्हें लखीसराय जिले का नया एसपी बनाया गया है. यह तबादला राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश के तहत किया गया है.
नव नियुक्त एसपी विनय तिवारी इससे पहले गोपालगंज जिले में अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) के पद पर कार्य कर चुके हैं. जिले की भौगोलिक, सामाजिक और अपराध संबंधी परिस्थितियों से उनकी अच्छी जानकारी मानी जाती है. अपने पूर्व कार्यकाल के दौरान उन्होंने कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और अपराध नियंत्रण के लिए कई प्रभावी कदम उठाए थे. इसी अनुभव को देखते हुए एक बार फिर उन्हें गोपालगंज की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं, अवधेश दीक्षित के कार्यकाल को भी जिले में अहम माना जाता है. उनके नेतृत्व में पुलिस ने अपराध नियंत्रण, शराबबंदी लागू कराने और विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई सख्त अभियान चलाए. अब लखीसराय जिले में बतौर एसपी उन्हें नई जिम्मेदारी दी गई है.
प्रशासनिक हलकों में इस तबादले को नियमित प्रक्रिया का हिस्सा बताया जा रहा है. उम्मीद की जा रही है कि नए एसपी के नेतृत्व में गोपालगंज में पुलिसिंग और अधिक प्रभावी होगी और आम लोगों में सुरक्षा का भरोसा बढ़ेगा. (गोपालगंज से हितेश कुमार की रिपोर्ट).