Abhi Bharat

कैमूर : घने कोहरे के कारण बस ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर, चालक सहित चार लोग घायल

कैमूर/भभुआ || जिले से बड़ी खबर है, जहां घने कोहरे के कारण जिला के मोहनिया में एक तेज रफ्तार बस ने खड़ी ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी, टक्कर इतनी तेज थी कि बस के आगे का हिस्सा पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इस घटना में बस के चालक सहित चार लोग घायल हो गए. बस में मौजूद लोगों के द्वारा घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल मोहनिया लाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार शुरू हुआ.

घायलो में बस चालक भभुआ थाना अंतर्गत शिवपुर गांव निवासी मंगल राम का पुत्र रवि कुमार, भगवानपुर थाना अंतरगत मसही गांव निवासी लाल मोहन राम का पुत्र गोपाल राम, मोहनिया थाना अंतर्गत सुखपूर्वा गांव निवासी रामधनी राम का पुत्र अमर कुमार और पसपिपरा गांव निवासी सुरेंद्र राम का पुत्र मनीष कुमार बताये जा रहे हैं. बस में बैठे यात्री पसपिपरा निवासी श्रीलोक चौधरी ने बताया कि यह बस कोचस से मोहनिया जा रही थी, तभी पटना मोड़ रेलवे पुल के पास खड़ी ट्रक में पीछे से बस ने टक्कर मार दी. टक्कर के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. जिसके बाद हम लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल मोहनिया ले आये. जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किया. उसके बाद चालक की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए चिकित्सक ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. बाकी लोगों को हल्की चोटे आई हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

इस संबंध में अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सक डॉ मलय मिश्रा ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल चार लोगों को कुछ लोगों के द्वारा लाया गया था. हमने सभी का प्राथमिक उपचार किया, जहां चालक की स्थिति गंभीर थी उसके नाक और ओठ पर गंभीर चोट लगी थी, जिससे ब्लड आ रहा था, जिसे बेहतर इलाज के लिए हमने हायर सेंटर रेफर कर दिया. बाकी तीन लोगों को हल्की चोटे लगी हैं, जिनका इलाज चल रहा है. (कैमूर से विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply