Abhi Bharat

सीवान : वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक एसके झा ने किया जंक्शन का निरीक्षण

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में गुरूवार को मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी एसके झा ने सुरक्षित परिचालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सीवान-थावे-कप्तानगंज रेल खण्ड व इस खण्ड में पड़ने वाले स्टेशनों सीवान, थावे, पडरौना और कप्तानगंज का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होने रेलवे लाइन पर निरीक्षण यान से सफर कर उसके संरक्षा मानकों को परखा भी. साथ ही उन्होने इस खण्ड के रेल पथ पर ब्लैंकेटिंग आपूर्ति, फार्मेशन के कार्य, बैलास्ट फैलाई, रेलपथ जड़ाई और खण्ड में पड़ने वाले मेजर व माइनर पूलों का गहन निरीक्षण किया.

बता दें कि मंडल रेल प्रबंधक एसके झा सबसे पहले सीवान जंक्शन स्टेशन पहुंचे. जहाँ उन्होंने सीवान में यात्री सुख सुविधाओं के मद्देनजर गहन निरीक्षण किया और इसमें सुधार हेतु संबंधित को दिशा निर्देश दिया. वहीं उन्होंने स्टेशन अधीक्षक को चेताया कि सीवान जंक्शन पर प्रदत्त यात्रियों की सुख सुविधाओं में कोई कमी नहीं आनी चाहिए. उन्होंने सीवान स्टेशन की साफ सफाई और फूड प्लाजा की कार्य प्रणाली पर संतोष व्यक्त किया. वहीं निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने परिचालन, सिगनल व इंजीनियरिंग विभाग के पर्यवेक्षकों और अनुरक्षकों को  इस रेल खण्ड पर चलने वाली गाड़ियों के परिचालन में संरक्षा और सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु संरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करवाने का निर्देश दिया. वहीं उन्होने संरक्षा से सीधे जुड़ने वाले उपकरणों यथा ट्रैक-अल्ट्रासाउन्ड मशीन, काँटा क्रासिंग, पेन्ड्राल क्लिप, ब्लाक और ग्लूड ज्वाइंटस, स्लीपर, बैलास्ट मिटर, काँटा मशीन, क्लैम्प पैड लाक, लास्ट वेहकिल लैम्प, फाउलिंग मार्क, प्रथम रोक सिगनल, अन्तिम रोक सिगनल, हैण्ड लैम्प, टोकेन बाल और डेटोनेटर, पटाखा सिगनल आदि के संरक्षित उपयोग का निर्देश दिया.

इस अवसर पर अपर मंडल  रेल प्रबंधक (इंफ़्रा) पीसी जायसवाल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा एस नाम्बियाल, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) अजय वार्ष्णेय, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (प्रथम) अखिलेश त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (तृतीय) भारत भूषण, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आरसी श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर आशुतोष पाण्डेय, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी एम के पाण्डेय, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी महताब हुसैन, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (सी एंड डब्ल्यू) बीपी सिंह, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (ओ एंड एफ) अशोक कुमार, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर एमके सिंह, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक प्रतीक सिंह, वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक नरेश कुमार, मंडल परिचालन प्रबंधक इंचार्ज रोहित गुप्ता, मंडल सुरक्षा आयुक्त आरके शर्मा सहित वरिष्ठ पर्यवेक्षक एवं निरीक्षक उपस्थित रहें.

You might also like

Comments are closed.