सहरसा : तीन बहनों और भाई की करंट लगने से मौत, भीड़ ने पुलिस की गाड़ी पर निकाला गुस्सा
पप्पू कुमार
सहरसा में एक ही परिवार के चार बच्चो की मौत के बाद गुरूवार को लोगों ने जमकर बवाल काटा. आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर हमला बोलते हुए पुलिस की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना सदर थाना क्षेत्र के डीबी रोड इलाके की है.
बताया जाता है कि स्थानीय निवासी संतोष जायसवाल का आठ वर्षीय पुत्र चिराग जायसवाल पिछले एक जनवरी को अपने घर से लापता था. जिसकी काफी खोजबीन करने के बाद परिजनों ने गुमशुदगी के रिपोर्ट दर्ज करने के लिए सदर थाना में आवेदन दिया था लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. वहीं गुरूवार को कुछ लोगों ने चिराग का शव रेल लाइन के पास गड्ढे में पड़े होने की सुचना दी. जिसके बाद चिराग की तीन बहने बदहवास होकर वहां पहुंची. तीनो ने चिराग के शव को पानी से भरे गड्ढे से खीचने की कोशिश की. इसी दौरान वहां गिरे रेलवे के हाई टेंशन तार की चपेट में आ गयी. जिससे तीनों की मौके पर ही झुलसकर दर्दनाक मौत हो गयी.
वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद वहां इलाके के सैकड़ो लोग जमा हो गये. इसी बीच सुचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को देख लोग भड़क उठे और पुलिस की गाड़ियों पर पथराव करना शुरू कर दिया. घटना के बाद से पुरे इलाके में शोक के साथ साथ तनाव की स्थिति बनी हुयी है.
Comments are closed.