Abhi Bharat

कैमूर : कांग्रेस जिला पार्टी कार्यालय के बाहर फेंका दिखा शराब का खाली रैपर, सांसद मनोज राम ने बताया पार्टी को बदनाम करने की साजिश

कैमूर/भभुआ || जिले से बड़ी खबर है, जहां भभुआ शहर के कांग्रेस जिला पार्टी कार्यालय के बाहर शराब के कई रैपर फेंके हुए दिखाई दिए. वहीं इस दौरान भभुआ पहुंचे सासाराम संसदीय क्षेत्र सांसद मनोज राम ने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी को बदनाम करने की विपक्षियों की साजिश है, शराबबंदी वाले राज्य में शराब मिलना भ्रष्टा सरकार और करप्शन की निशानी है.

बता दें कि कैमूर जिला के भभुआ शहर स्थित कांग्रेस जिला पार्टी कार्यालय शहीद भवन पर कांग्रेस के 140वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष राधेश्याम कुशवाहा ने कांग्रेस पार्टी का ध्वज फहराकर धूमधाम से पार्टी का 140वां स्थापना दिवस मनाया. इस दौरान सासाराम के सांसद मनोज राम सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहें. वहीं सांसद मनोज राम ने बताया कि आज हमारे राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के 140वां स्थापना दिवस मनाया गया, जहां सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान हम लोगों ने अपने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के दिए गए निर्देशों पर चर्चा किए, क्योंकि जिस तरह आज लोग हमारे भारतीय संविधान का धज्जियां उड़ा रहे हैं जिससे लोकतंत्र खतरे में है. हमारे राष्ट्रीय नेता महात्मा गांधी जो कि राष्ट्रपिता है उनका भी नाम मनरेगा से हटवा दिया गया है. इसलिए आज राहुल गांधी के निर्देशों पर हमलोगों ने चर्चा किया हैं और भारत के संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए हमलोग हमेशा अपने नेता राहुल गांधी के साथ खड़े हैं. जिस तरह वह देश के गरीबों अतिपिछड़ों के लिए लड़ रहे हैं, हमलोग भी उनके साथ उनके विचारों पर चलकर देश के गरीब लोगों के आवाज को लेकर लड़ते रहेंगे.

वहीं सांसद मनोज राम ने कार्यालय के बाहर फेंके हुए शराब के खाली रैपरों के सवाल के जवाब में कहा कि कैमूर में जिला कांग्रेस पार्टी कार्यालय के पास बाहर शराब पीकर उसका रैपर फेंका गया है, जो कुछ लोगों के द्वारा कांग्रेस पार्टी और उसके कार्यकर्ताओं को बदनाम करने की साजिश किया गया है. उन्होंने कहा कि कहने को तो बिहार में शराबबंदी कानून लागू है, लेकिन उसके बाद भी सरकार के पुलिस ही खुद शराब पीते पकड़े जाते हैं. कैमूर में भी एक पुलिसकर्मी को शराब पीते हुए पकड़ा गया था.यही नहीं रोहतास में रोपवे भी करप्शन का शिकार हुआ और धड़ाम से गिर गया. यह सरकार भ्रष्टाचार की सरकार है, इसके राज्य में सिर्फ कहने को बिहार में शराबबंदी है, लेकिन हकीकत यह है कि बिहार में हर जगह शराब धड़ल्ले से बिक रही है. (कैमूर से विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply