Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में अतिक्रमण हटाओ अभियान बेअसर, जाम से अब भी नहीं मिली निजात

सीवान || जिले के बड़हरिया प्रखंड स्थित मुख्य बाजार में जाम की समस्या से निजात दिलाने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान तो चलाया गया, लेकिन अधिकारियों की सतत निगरानी के अभाव में अभियान का असर जमीन पर दिखाई नहीं दे रहा है. आलम यह है कि मुख्य बाजार के चौक-चौराहों पर आज भी दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है.
कड़ाके की ठंड के बीच जाम में फंसे वाहन चालकों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लंबे समय तक जाम में खड़े रहने से लोगों को पसीना तक छूट जा रहा है. हैरानी की बात यह है कि इसी जाम में कई बार डायल 112 पुलिस की गाड़ी भी फंसी रहती है. पुलिस वाहन सायरन बजाकर किसी तरह निकल तो जाती है, लेकिन जाम में फंसे आम लोगों की सुध लेना जरूरी नहीं समझा जाता.

स्थानीय लोगों के अनुसार, जाम का मुख्य कारण ई-रिक्शा चालकों द्वारा सड़क और दुकानों के सामने अनियंत्रित व जबरन वाहन खड़ा करना है. इसके अलावा कुछ दुकानदार भी अपनी दुकानों के आगे अतिक्रमण किए रहते हैं, जिससे सड़क संकरी हो जाती है. स्थिति यह है कि ई-रिक्शा चालकों और दुकानदारों के बीच आए दिन नोक झोंक आम बात हो गई है. अब तो ई-रिक्शा चालक और कुछ बाइक सवार दुकानदारों को धमकी तक देने लगे हैं और जबरन दुकान के सामने ही वाहन खड़ा करने की बात कह रहे हैं. स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यदि पुलिस प्रशासन और संबंधित अधिकारी नियमित निगरानी रखते, बीच-बीच में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाते, तो ई-रिक्शा चालकों और अव्यवस्थित वाहन खड़ा करने वालों में हड़कंप मच जाता. लेकिन, प्रशासनिक निष्क्रियता के कारण इन लोगों का मनोबल बढ़ गया है और जाम की समस्या दिन-ब-दिन गंभीर होती जा रही है.

अब देखना यह है कि प्रशासन कब तक इस समस्या को गंभीरता से लेकर ठोस कार्रवाई करता है, ताकि बड़हरिया के लोगों को रोज़ाना लगने वाले जाम से राहत मिल सके. (बड़हरिया से राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply