Abhi Bharat

कैमूर : सदर अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे भभुआ विधायक, गंदगी और कुव्यवस्था देख जताई नाराजगी

कैमूर/भभुआ || शुक्रवार को भभुआ सदर अस्पताल का विधायक भरत बिंद ने निरीक्षण किया. विधायक सदर अस्पताल के सभी वार्डों में घूमे और मरीजों का हाल चाल लेते हुए सभी को सही होने की शुभकामनाएं दी. इसके साथ हीं मरीजों को मिलने वाली सुविधा और उनके परेशानियों को सुना. वहीं सदर अस्पताल में गंदगी और कुव्यवस्था पर नाराजगी जाहिर करते हुएअस्पताल मैनेजर को चेतावनी दी.

वहीं भभुआ विधायक भरत बिंद ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आज मैं भभुआ सदर अस्पताल में साफ सफाई और व्यवस्था का जांच करने के लिए पहुंचा हुआ था, जहां सभी वार्डों में घुमा और व्यवस्था का जायजा लिया. उसके बाद जब अस्पताल परिसर में पहुंचा तो लोगों के द्वारा बताया गया कि सदर अस्पताल में लगाया गया शौचालय चालू नहीं है, वह काफी गंदा है और उससे काफी खराब दुर्गंध आता है. बगल में हीं एसएनसीयू है जहां छोटे बच्चों का इलाज किया जाता है, जिसके परिजन बाहर रहकर गुजारा करते हैं जिन्हें इस दुर्गंध का सामना करना पड़ता है, मैने भी शौचालय को देखा तो वह काफी गंदा है और उससे काफी दुर्गंध आ रही है. इसको लेकर जब मैने सदर अस्पताल के मैनेजर से बात किया तो उनके द्वारा बताया गया कि डीएम साहब ने नगर परिषद को आदेश जारी कर दिया है कि शौचालय को हटाया जाए, उसके बाद भी शौचालय को नहीं हटाया गया दो चार दिन में हटाने की बात कही गई है. इसके साथ ही कुछ लोगों ने यह भी बताया कि समय पर एंबुलेंस नहीं मिल रहा है, जिसपर मैनेजर के द्वारा बताया गया कि सदर अस्पताल में 10 एंबुलेंस है, जोकि सभी मरीज को लेकर कोई बनारस तो कोई कहीं और गया है. एंबुलेंस बनारस से मरीज छोड़ कर आ रही है, जिसके बाद जिन्हें जरूरत होगा उन्हें एंबुलेंस की सुविधा दिया जाएगा.

विधायक ने कहा कि मैने देखा कि सदर अस्पताल के छत पर पानी भर जाने से दिवाल के रास्ते पानी का रिसाव हो रहा है, जिसको जल्द से जल्द मरम्मत कराने का निर्देश दिया गया. वहीं मरीज के साथ में आए परिजनों को ठंड से बचाने के लिए अलाव को जलवाया गया. अगर सदर अस्पताल में मरीजों को कोई दिक्कत हुई तो फिर सदर अस्पताल के मैनेजर साहब जानेंगे, अगर दिक्कत हुई तो मैं मैनेजर साहब का क्लास लगाएंगे. (कैमूर से विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply