कैमूर : पंडित मदन मोहन मालवीय और अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित
कैमूर/भभुआ || महामना पंडित मदन मोहन मालवीय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर गुरुवार को भभुआ शहर के शैल राजेन्द्र होटल में विचार गोष्ठी सह अखिल भारतीय कवि सम्मेलन “आवर्तन” का आयोजन हुआ. जिसमें देश के कई कोने से कवियों ने शिरकत किया.

कार्यक्रम के संचालन करता रत्नेश चंचल तिवारी ने बताया कि आज आवर्तन अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का 9वां कार्यक्रम किया गया है, जिसमें देश के कोने कोने से कई कवि सम्मेलन में पहुंचे हैं. यह कार्यक्रम देश के महान शिक्षाविद भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें याद करते हुए मनाया जाता है. यह कार्यक्रम दो चरणों में किया जाता है, जिसमें प्रथम चरण में विचार गोष्ठी और दूसरे चरण में कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाता है. जिसमें देश के कई कोने से कवि इस सम्मेलन में भाग लेने पहुंचते हैं.
रत्नेश चंचल ने पंडित मदन मोहन मालवीय की जीवनशैली पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एक युवा उत्तर प्रदेश में शिक्षा की अलख जगाने निकले थे, जिन्होंने उस समय लोगों से चंदा इकठ्ठा कर काशी विश्वविद्यालय का निर्माण कराया. यह केवल भारत देश हीं नहीं विदेशी युवाओं के लिए भी है और जब तक काशी विश्वविद्यालय रहेगा, तब तक पंडित मदन मोहन मालवीय जी युवाओं के दिलों में बसते रहेंगे और शिक्षा का अलख जलता रहेगा. (कैमूर से विशाल कुमार की रिपोर्ट).