सीवान : सुशासन सप्ताह 2025 के तहत डीएम ने की समीक्षात्मक बैठक
सीवान || समाहरणालय सभागार में मंगलवार को जिला पदाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय के अध्यक्षता में सुशासन के क्रियान्वयन को लेकर जिला के वरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई.

बैठक में पीपीटी के माध्यम से सुशासन के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों का विवरण पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत किया गया.
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी के द्वारा सुशासन सप्ताह 2025 के तहत सभी पदाधिकारी को प्रशासन को समाज के सभी वर्ग विशेष कर पिछड़े दलित/ महादलित तक पूरी दृढ़ता के साथ पहुंचाने का संकल्प लेने को निर्देशित किया गया.
सबों को प्रतिज्ञा लेने का निर्देश दिया गया
“मैं सुशासन के सिद्धांतों पारदर्शिता, जवाबदेही, दक्षता एवं संवेदनशीलता को अपनाने की शपथ लेता/लेती हूं. मैं ईमानदारी से कार्य करते हुए नागरिक सहभागिता को बढ़ावा देने, समावेशी विकास सुनिश्चित करने तथा सेवाओं की समयबद्ध आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध हूं. मैं भ्रष्टाचार मुक्त नागरिक-केंद्रित एवं उत्तरदाई प्रशासन के निर्माण हेतु सदैव प्रयासरत रहूंगा/रहूंगी.” (ब्यूरो रिपोर्ट).