सीवान : बड़हरिया विधायक ने पचरुखी प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा कर सुनी लोगों की समस्याएं, पदाधिकारियों से मिल शीघ्र निराकरण का दिया आश्वासन
सीवान || बड़हरिया विधायक इंद्रदेव सिंह पटेल ने रविवार को कड़ाके की ठंड के बावजूद अपने क्षेत्र के पचरुखी प्रखंड का सघन दौरा किया और लोगों से मिल उनकी समस्याएं सुनी. वहीं लोगों ने विधायक का स्वागत करते हुए एक-एक कर अपनी समस्याओं को रखा. इस दौरान विधायक ने कुछ लोगों की शिकायतों का ऑन स्पॉट निवारण किया, जबकि कुछ मामलों में सोमवार को पदाधिकारी से बात कर निष्पादन कराने का आश्वासन दिया.

बता दें कि विधायक ने मोहमम्दपुर, गम्हरिया, गोपालपुर, पगुरकोठी, पेंगवारा, सरोती व बरियारपुर सहित कई गांव का दौरा किया और लोगों से मुलाकात की. इस दौरान लोगों की भीड़ भी उमड़ी रही. लोगों ने अपनी समस्याओं को विधायक के समक्ष रखा और कहा कि आये दिन प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने के नाम पर फुटपाती दुकानदारों को हटा दिया जाता है और उनके सामान को नष्ट कर दिया जाता है. लोगों ने स्थाई रूप से अतिक्रमण को हटाने पे बल दिया. लोगों ने कहा एक तरफ बाजार समिति द्वारा फुटपाथों की बंदोबस्ती के नाम पर पैसा वसूलती है, दूसरी तरफ अतिक्रमण हटाने के नाम पर उसे खाली कराया जाता है. वहीं विधायक ने कहा कि इस मामले में पदाधिकारी से बात की जाएगी और समस्या का निराकरण निकाला जाएगा. कई एक गांवों में लोगों ने कृषि ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की. जिस पर विधायक ने बिजली विभाग के अधिकारी से बात करने का आश्वासन दिया.
मौके पर जदयू के प्रखंड अध्यक्ष प्रभुनाथ महतो, माधो सिंह, रामवचन सिंह, अवधेश सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार आडवाणी, पिक्कू कुमार पांडेय, शशिकांत पांडेय, गौतम कुमार, अरुण कुमार व संजय कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद रहें. (पचरुखी से उमेश सिंह पटेल की रिपोर्ट).