गोपालगंज : सिधवलिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, वाहन जांच में 22 मवेशियों के साथ नौ तस्कर गिरफ्तार
गोपालगंज || जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने मवेशी तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है. बरहीमा स्थित एनएच–27 पर चल रही सघन वाहन जांच के दौरान पुलिस ने चार पिकअप वाहनों को रोककर तलाशी ली, जिसमें कुल 22 मवेशी बरामद किए गए. पुलिस ने मौके से चारों पिकअप वाहनों पर सवार नौ तस्करों को हिरासत में ले लिया.
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सभी मवेशियों को अवैध रूप से एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाया जा रहा था. मवेशियों को अमानवीय तरीके से वाहनों में ठूंस-ठूंस कर भरा गया था. थानाध्यक्ष सोमदेव झा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई. उन्होंने कहा कि सभी आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है और मवेशियों से संबंधित कागजातों की जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया मामला मवेशी तस्करी से जुड़ा प्रतीत हो रहा है. थानाध्यक्ष ने यह भी स्पष्ट किया कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम एवं अन्य संबंधित धाराओं के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जब्त मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर भेजने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.
बता दें कि पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है. प्रशासन का कहना है कि मवेशी तस्करी के खिलाफ आगे भी अभियान जारी रहेगा. (गोपालगंज से हितेश कुमार की रिपोर्ट).