Abhi Bharat

कैमूर : जीविका दीदियों को जागरूक करने के उद्देश्य से क्रिकेट मैच का आयोजन, डीएम ने बैटिंग कर किया मैच का उद्घाटन

कैमूर/भभुआ || जिले भभुआ जगजीवन स्टेडियम में रविवार को नई चेतना जीविका कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसके तहत जीविका दीदियों के बीच क्रिकेट मैच खेला गया. कड़ाके की ठंड के बीच डीएम नितिन कुमार सिंह ने स्टेडियम में पहुंच क्रिकेट मैच का बैटिंग कर उद्घाटन किया.

बता दे कि देश की आधी आबादी को बढ़ावा देने को लेकर केंद्र और बिहार सरकार लगातार कई योजना चला रही है उसी को लेकर आज नई चेतना जीविका कार्यक्रम आयोजित किया गया.जिसमें जीविका दीदियों को क्रिकेट मैच के माध्यम से जागरूक किया गया. डीएम ने क्रिकेट मैच के दोनों टीम के सदस्यों ने मुलाकात कर पहले टॉस किया फिर बैटिंग कर मैच की शुरुआत की.

वहीं कैमूर डीएम नितिन कुमार सिंह ने बताया कि देश की आधी आबादी जो पुरानी कुरूतियों में उलझी थी आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ कर कार्य कर रही है, उसी को लेकर आज जीविका दीदियों को जागरूक करने को लेकर आज क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. जीविका दीदियों को बढ़ावा देने को लेकर लगातार कई योजना चलाई जा रही है जिससे महिलाओं को आत्मनिर्भर किया जा सके. जिले भर के जीविका दीदि हुई शामिल साथ ही जीविका विभाग के सभी अधिकारी शामिल हुए. (कैमूर से विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply