सीवान : नगर परिषद के नए भवन हेतु डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने बड़हरिया में किया भ्रमण, औराई सहित कई गांवों में सरकारी जमीन का सर्वे
सीवान || जिलाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय ने शनिवार को बड़हरिया अंचल अंतर्गत औराई गांव सहित अन्य गांवों में भ्रमण करते हुए उपलब्ध सरकारी जमीन का स्थल निरीक्षण एवं सर्वे किया. सर्वे के दौरान मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार औराई गांव में लगभग 25 से 30 एकड़ सरकारी भूमि उपलब्ध पाई गई है.

जिलाधिकारी ने बताया कि सरकार का उद्देश्य जिले में उपलब्ध सभी सरकारी जमीनों की पहचान कर लैंड बैंक तैयार करना है, जिससे सीवान जिले में निवेशकों को आकर्षित किया जा सके. लैंड बैंक बनने से औद्योगिक इकाइयों की स्थापना को बढ़ावा मिलेगा, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे. साथ हीं विभिन्न सरकारी परियोजनाओं के लिए चयनित भूमि आसानी से उपलब्ध कराई जा सकेगी. उन्होंने बताया कि सीवान नगर परिषद के नए भवन निर्माण हेतु भी जमीन की तलाश की जा रही है. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को सरकारी भूमि की स्पष्ट पहचान, अभिलेखों के अद्यतन एवं अतिक्रमण से मुक्त रखने का निर्देश दिया गया. जिलाधिकारी ने कहा कि पारदर्शी तरीके से भूमि का चयन कर विकास कार्यों को गति दी जाएगी.
इस मौके पर अंचलाधिकारी सरफराज अहमद, अंचल अमीन ऋषभ कुमार, राजस्व कर्मचारी नसीर अहमद सहित अन्य विभागीय कर्मी मौजूद रहे. (बड़हरिया से राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).