कैमूर : काली माता मंदिर के पूर्व पुजारी ने घंटे से लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस
कैमूर/भभुआ || जिले से बड़ी खबर है, जहां मोहनिया थाना क्षेत्र के बेलौड़ी गांव के बाहर स्थित काली माता मंदिर के अंदर मंदिर के घंटे से लटक कर एक युवक ने आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान बेलौड़ी गांव निवासी रविंद्र सिंह के 35 वर्षीय पुत्र प्रदीप कुमार के रूप में हुई है, जो उसी मंदिर का पूर्व पुजारी भी था.

बेलौड़ी गांव के मुखिया मीर इमरान ने बताया कि पहले ये मंदिर में पुजा करते थे, उनका दिमागी संतुलन सही नहीं था, उनका दवा चल रहा था. इनका छोटे भाई वार्ड छः के वार्ड पार्षद हैं. हम लोग जब मंदिर में पहुंचे तो देखें की मंदिर के घंटे से लटक कर अपनी जान दे दी है. इन्होंने बाल्टी पर चढ़कर घंटे में रस्सी बांधकर गले में फांसी लगाई है और बाल्टी से कुद गए हैं, जिस कारण उनकी मौत हो गई. जब गांव के लोगों ने देखा तो घटना की जानकारी पुलिस और परिजनों को दिया, जहां घटना की जानकारी होते ही परिजनों मे चीख पुकार मच गई.
वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतारा और पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया. मोहनिया थाना के सब इंस्पेक्टर शशिभूषण दुबे ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. हम लोग घटनास्थल पर पहुंचे हैं और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज रहे हैं. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इसने आत्महत्या क्यों किया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच हर बिंदुओं पर कर रही है. वहीं मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. (कैमूर से विशाल कुमार की रिपोर्ट).