Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में भाजपा अति पिछड़ा मंच द्वारा आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत लोगों को स्वदेशी अपनाने की दिलाई गई शपथ

सीवान || जिले के बड़हरिया प्रखंड में शुक्रवार को आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत थाना चौक पर स्वदेशी अपनाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन जिला भाजपा अति पिछड़ा मंच, सीवान के तत्वावधान में सदर मंडल बड़हरिया में किया गया. जिसकी अध्यक्षता जिला संयोजक सुनील कुमार चंद्रवंशी ने की. इस अवसर पर करीब 500 लोगों को स्वदेशी संकल्प पत्र के साथ स्वदेशी उत्पाद अपनाने की शपथ दिलाई गई.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष राहुल तिवारी ने कहा कि स्वदेशी अपनाकर ही देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत किया जा सकता है और आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार होगा. उन्होंने लोगों से विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार कर स्वदेशी उत्पादों के उपयोग का आह्वान किया. वहीं कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला. स्वदेशी अपनाने को लेकर लोगों ने एकजुट होकर संकल्प लिया और कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भागीदारी निभाई.

कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष मुकेश कुमार बंटी,अनुरंजन मिश्रा, भाजपा नेता डॉ अनिल कुमार गिरी, जिला कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र पटेल की विशेष उपस्थिति रही। वहीं मौके पर दक्षिणी मंडल अध्यक्ष सुरेश सिंह, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष राजेश गिरि, शंभू शर्मा, बाबूलाल प्रसाद, प्रेम प्रकाश सोनी, सुरेश पाण्डेय, जितेंद्र सिंह पटेल, ओम प्रकाश पांडेय,अजय कुमार, राजकिशोर साह, विजय कुमार सहित बड़हरिया सदर मंडल के सैकड़ों कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल हुए. (बड़हरिया से राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply