कैमूर : पिकअप पलटने से घायल मजदूर महिला की वाराणसी में इलाज के दौरान मौत
कैमूर/भभुआ || जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के खरीगावा-दुर्गावती पथ पर सड़क हादसे में घायल मजदूरों में से एक महिला मजदूर की आज बुधवार को वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गई. जहां डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ लाया गया.
बता दें कि बीते सोमवार को सड़क हादसे में पिकअप पर सवार एक दर्जन मजदूर पिकअप पलटने से घायल हो गए थे. यह दर्दनाक सड़क हादसा खरीगवां दुर्गावती पथ पर सोमवार को दो पहर में भगवतीपुर काली मां स्थान के पास हुआ था. मिली जानकारी के अनुसार मजदूरों से भरी एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई. इस हादसे में महिलाएं, बच्चे सहित एक दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गए थे. घटना में गंभीर रूप से घायल मजदूरों को सदर अस्पताल भभुआ में प्राथमिक इलाज के बाद ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर किया गया था. वहीं इलाज के दौरान मनोहरपुर गांव निवासी राम किशुन मुसहर की पत्नी तेतरी देवी की वाराणसी ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ लाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतका के जेठ कृष्णा मुसहर ने बताया कि परिवार अत्यंत गरीब परिवार से है. इसलिए, उन्होंने जिला प्रशासन से सरकारी मुआवजे की मांग की है. बताया गया कि सभी घायल मजदूर भभुआ थाना क्षेत्र के कूड़ासन गांव में बीते कई दिनों से धान की कटनी का काम कर रहे थे. काम पूरा होने के बाद सोमवार को वे अपने परिवार के साथ पिकअप वाहन से दुर्गावती थाना क्षेत्र के मरहीया गांव लौट रहे थे, तभी सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए. वहीं चैनपुर थाना प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि कर्जी गांव के पास सामने से तेज रफ्तार ट्रक को बचाने के प्रयास में चालक ने पिकअप को साइड में मोड़ा, जिससे संतुलन बिगड़ गया और वाहन पलट गया, वाहन पलटते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलने पर स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकाला, कई मजदूरों और बच्चों को गंभीर चोटें आई थीं, जिनमें से कुछ को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया था जहां एक महिला की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. (कैमूर से विशाल कुमार की रिपोर्ट).