सीवान : बड़हरिया में नए डीएम विवेक रंजन मैत्रेय का हुआ भव्य स्वागत
सीवान || जिले के नव नियुक्त जिलाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय का गुरुवार को सीवान प्रवेश के दौरान बड़हरिया थाना क्षेत्र मे गोपालगंज-सीवान सीमा स्थित पड़वा मठिया गांव के समीप भव्य स्वागत किया गया.

सीवान के एसडीएम आशुतोष कुमार, बड़हरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार एवं अंचलाधिकारी सरफराज अहमद ने सीमा पर पहुंचकर उन्हें रिसीव किया और गुलदस्ता भेंट कर सम्मानपूर्वक स्वागत किया. बताया जाता है कि विवेक रंजन मैत्रेय आज गुरुवार को सीवान जिलाधिकारी के रूप में योगदान देंगे. उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन में उत्साह देखा जा रहा है. अधिकारियों का मानना है कि नए डीएम के पदभार ग्रहण करने से जिले में सुशासन एवं विकास कार्यों को नई दिशा मिलेगी.
बताते चलें कि सीवान के नए जिलाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय जो बिहार सरकार द्वारा हाल ही में हुए प्रशासनिक फेरबदल मे शिवहर से सीवान के जिला अधिकारी बनाए गए हैं, आज गुरुवार को उन्होंने पदभार ग्रहण कर लिया. (बड़हरिया से राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).