मुंगेर : गल्ला व्यवसायी से रंगदारी मांगने के आरोप में कॉलेज में पढ़ने वाले तीन छात्र गिरफ्तार
दिनेश कुमार
मुंगेर में पुलिस ने पिछले दिनों गल्ला वयवसाई से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगे जाने की घटना का उद्भेदन करते हुए मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ताज्जुब करने वाली बात ये है कि रंगदारी मागने के आरोप में पकडे गये तीनो लोग कोई हिस्ट्रीशीटर अपराधी नहीं बलि कॉलेज में पढने वाले छात्र हैं.
बता दें कि बीते 25 दिसंबर को कासिम बाजार थाना क्षेत्र के संगत निवासी गल्ला व्यवसाई सुबोध कुमार से बदमाशों ने फोन कर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. रंंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने जान से मारने की भी धमकी दी थी. घटना के बारे में पीड़ित व्यवसाई सुबोध कुमार ने कासिम बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिसके बाद बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एएसपी हरिशंकर कुमार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी, लॉगर सेल के पुअनि राज रतन, पुअनि संतोष कुमार वर्मा व स्पेशल सेल की टीम बनाकर अनुसन्धान शुरू की गई. अनुसन्धान के दौरान मोबाइल लोकेशन और तकनीकी जांच के बाद पुलिस ने बेटवन बाजार के राहुल कुमार, शुभम कुमार और छोटी मिर्जापुर के राजा कुमार को गिरफ्तार किया.
बुधवार को एसपी आशीष भारती ने प्रेस वार्ता कर इसका खुलासा किया. एसपी ने बताया कि फोन कर रंगदारी मांगने वाले पकडे गये तीनो छात्र हैं. जो अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए व्यवसाई से रंगदारी की मांग किये थे. पुलिस ने उनके पास से रंगदारी मांगने के लिए इस्तेमाल किये गये दो मोबाइल और सिम भी बरामद कर ली.
Comments are closed.