सीवान : बड़हरिया में अतिक्रमण हटाने पर लोगों में हर्ष, आवागमन हुआ सुगम
सीवान || जिले के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय में चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान का सकारात्मक असर साफ दिखने लगा है. सड़कों से अतिक्रमण हटते ही आम जनता ने राहत की सांस ली है. लोगों में खुशी है कि अब बाजार क्षेत्र में आवागमन पहले की तुलना में कहीं अधिक सुगम हो गया है और रोजाना लगने वाले जाम से भी काफी हद तक निजात मिल रही है.
अभियान के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार, अंचलाधिकारी सरफराज अहमद और नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी सुश्री प्रेमशीला ने संयुक्त रूप से बताया कि यह कार्रवाई सदर अनुमंडल अधिकारी, सीवान के निर्देश पर पूर्णतः जनहित में की जा रही है. उनका कहना है कि मुख्य उद्देश्य बाजार की सभी सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करके यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाना है. अधिकारियों ने साफ चेतावनी दी कि जहां-जहां से अतिक्रमण हटाया गया है, उन स्थानों पर यदि कोई व्यक्ति दोबारा अतिक्रमण करने की कोशिश करता है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई, जुर्माना और आवश्यकता पड़ने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.
अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि बड़हरिया को जाम मुक्त बनाने के लिए यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा. अभियान को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रशासन के इस कदम का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि बाजार आने-जाने में मिल रही सुविधा आगे भी बनी रहेगी. (बड़हरिया से राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).