Abhi Bharat

कैमूर : पुलिस की एंटी रोमियो टीम ने चलाया चेकिंग अभियान, महिलाओं को किया जागरूक

कैमूर/भभुआ : जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र में सोमवार को पुलिस की एंटी रोमियो टीम ने चेकिंग अभियान चलाया. टीम ने मुख्य बाजारों, चौराहों और स्कूल-कॉलेज के आसपास कई संदिग्ध लोगों से पूछताछ की और बिना वजह चौराहों पर खड़ा होने और बाजारों में घूमने पर कार्रवाई की चेतावनी दी.

महिला पुलिस बल ने बाजारों और स्कूल-कॉलेज आने वाली महिलाओं और छात्राओं को हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी और उनके अधिकारों के बारे में बताया. दुर्गावती थाना प्रभारी गिरीश कुमार ने कहा कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं हैं और लगातार अभियान चलाकर उन्हें जागरूक किया जा रहा है.

एंटी रोमियो टीम की चेकिंग अभियान के चलते क्षेत्र में सुरक्षा का माहौल है और लोगों में जागरूकता बढ़ रही है. टीम का उद्देश्य महिलाओं और छात्राओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना और क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाना है. (कैमूर से विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply