सीवान : आठ क्विंटल सरकारी चावल के साथ सरसों तेल मिल मालिक गिरफ्तार, पीडीएस डीलर, पैक्स अध्यक्ष और प्रबंधक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
सीवान || जिले के जीरादेई प्रखंड के शिवपुर सकरा पंचायत के मनिया गांव में शनिवार को एक सरसों तेल मिल से आठ क्विंटल सरकारी चावल बरामद किया गया. मनिया गांव के पीडीएस दुकानदार अवध बिहारी सिंह द्वारा सरसों तेल मिल के मालिक उपेंद्र कुमार गुप्ता को लगभग 16 बोरा चावल की बिक्री की गई थी.

मिली जानकारी के अनुसार, अनुमंडल पदाधिकारी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मनिया गांव में सकरा के पैक्स अध्यक्ष के द्वारा सरकारी अनुदानित खाद्यान्न की कालाबाजारी की जा रही है. जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुये अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी सीवान सदर, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी जीरादेई एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मैरवा का टीम गठित कर असांव थाना पुलिस के साथ घटनास्थल पर भेजा गया, जहां मनिया गांव के उपेन्द्र कुमार गुप्ता के सरसो तेल मिल से कुल आठ क्विंटल (16 बोरा) सरकारी अनुदानित उसना फोरटिफायड चावल बरामद हुआ. जिसे जब्त कर अगले आदेश तक सुरक्षित रखने हेतु नजदीकी जन वितरण प्रणाली विक्रेता अखिलेश कुमार प्रसाद पंचायत सकरा को सौंपा गया तथा कालाबाजारी में संलिप्त सकरा के जन वितरण प्रणाली विक्रेता और सकरा पैक्स के अध्यक्ष अवध बिहारी सिंह, प्रबंधक कुमारी लक्की सिंह और उपेंद्र कुमार गुप्ता पर सरकारी अनुदानित खाद्यान्न का कालाबाजारी करने के आरोप में आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 7 के तहत असांव थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई.
वहीं एमओ अली हसन ने बताया कि सरसों तेल मिल मालिक उपेंद्र कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है, तथा पीडीएस दुकानदार व मिल मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि पीडीएस दुकानदार का लाइसेंस रद्द कर उचित करवाई की जाएगी. इधर, इस छापेमारी से अन्य पीडीएस दुकानदारो और कालाबाज़ारियों में हड़कंप मचा हुआ है. (ब्यूरो रिपोर्ट).