सीवान : बड़हरिया के माधोपुर गिरी टोला में फॉर्च्यूनर की चपेट में आने से चार वर्षीय बच्ची की मौत, चालक पर दबंगई का आरोप
सीवान || जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के माधोपुर गिरी टोला में रविवार को दर्दनाक हादसे में एक चार वर्षीय बच्ची पायल कुमारी की फॉर्च्यूनर गाड़ी से कुचलकर मौके पर हीं मौत हो गई. मासूम पायल, माधोपुर गिरी टोला निवासी ओसिहर कुमार भगत की पुत्री बताई जाती है. घटना के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई और देखते हीं देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए.

परिजनों ने आरोप लगाया कि बच्ची घर के दरवाजे के पास सड़क किनारे खेल रही थी, तभी फॉर्च्यूनर गाड़ी के अगले चक्के की चपेट में आ गई. परिवार के लोग गाड़ी रोकने का इशारा कर रहे थे, लेकिन चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और आगे बढ़ा दिया, जिससे बच्ची की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि विरोध करने पर चालक ने उल्टे दबंगई दिखाते हुए ग्रामीणों से मारपीट करने की कोशिश की. स्थानीय लोगों के अनुसार, हादसे में शामिल फॉर्च्यूनर गाड़ी माधोपुर पंचायत के मुखिया सबील अहमद की बताई जा रही है.
वहीं घटना की सूचना मिलते हीं बड़हरिया थानाध्यक्ष छोटन कुमार, एएसआई विपिन कुमार सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. थाना अध्यक्ष ने बताया कि गाड़ी को जप्त कर लिया गया है और पूरे मामले में विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी. ग्रामीणों में घटना को लेकर गहरा आक्रोश है और परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं. (बड़हरिया से राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).