Abhi Bharat

सीवान : रोज़ाना तय समय पर दर्शन देता है नाग, देखने के लिए उमड़ रही भारी भीड़

सीवान || जिले के मैरवा और नौतन प्रखंड की सीमा पर स्थित कबीरपुर-किलपुर गांव के मध्य लंगड़ा मोड़ इन दिनों लोगों की आस्था और उत्सुकता का केंद्र बना हुआ है. बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से एक विशालकाय नाग रोज़ाना तय समय पर दर्शन देता है, जिसकी खबर फैलते ही आसपास के गांवों से भारी भीड़ उमड़ रही है.

प्रतिदिन सैकड़ों लोग नाग के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. कई लोग इसे दैवीय संकेत मान रहे हैं तो कुछ इसे अंधविश्वास से जोड़कर देख रहे हैं. भीड़ बढ़ने के बाद इलाके में मेले जैसा माहौल बन गया है, जहां ग्रामीण मोबाइल पर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह नाग हर दिन सुबह और शाम एक ही स्थान पर दिखाई देता है. ग्रामीणों की बढ़ती आस्था को देखते हुए मंदिर निर्माण की तैयारी भी जोरों पर है.

गांव के लोगों ने बताया कि कुछ श्रद्धालुओं ने भूमि चिह्नित कर पूजा-पाठ शुरू कर दिया है. हालांकि कई लोग इसे महज़ एक संयोग मानते हैं और इसे लेकर सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply