कैमूर : मामूली विवाद में बाइक सवार दो युवकों पर हमला, 30 वर्षीय युवक की मौत, एक घायल, आरोपी गिरफ्तार
कैमूर/भभुआ || जिले के करमचट थाना क्षेत्र के कुडारी गांव के पास मंगलवार की शाम एक ऐसी भयावह घटना हुई, जिसने पूरे इलाके में दहशत फैला दी. यहां लाठी-डंडे और चाकू से 30 वर्षीय युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

मिली जानकारी के अनुसार, भलूहा गांव निवासी महेश पासवान का पुत्र मुंशी पासवान (30 वर्ष) और नरेश पासवान का पुत्र अमावस पासवान तेलारी बाजार से खरीदारी कर बाइक से अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान कुडारी गांव के पास सड़क किनारे कुछ लोग खेती का काम कर रहे थे. रास्ते से गुजरते समय बाइक से कुडारी निवासी राजेश बिंद को हल्का धक्का लग गया. यही मामूली विवाद खूनी झगड़े में बदल गया. आरोप है कि धक्का लगते ही राजेश बिंद ने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया और दोनों युवकों पर लाठी-डंडे व चाकू से हमला शुरू कर दिया. मारपीट में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना के बाद घायलों ने किसी तरह परिजनों को फोन कर सूचना दी. परिजन पहुंचकर दोनों को घर ले गए। देर रात मुंशी पासवान की मौत हो गई, जबकि अमावस पासवान की हालत गंभीर बनी हुई है. चौंकाने वाली बात यह है कि रातभर किसी ने पुलिस को सूचना नहीं दी. बुधवार सुबह जब पुलिस को जानकारी मिली तो एसडीपीओ मनोरंजन भारती तुरंत टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव का पंचनामा कर सदर अस्पताल भभुआ में पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों को सौंप दिया, परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी राजेश बिंद को गिरफ्तार कर लिया है. (कैमूर से विशाल कुमार की रिपोर्ट).