Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में दिखा नई सरकार के प्रभाव का असर, अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहग मुख्य बाजार में चला प्रशासन का बुलडोजर

सीवान || जिले के बड़हरिया प्रखंड में नई सरकार के सख्त रुख का असर अब स्पष्ट दिखने लगा है. 48 घंटे के अल्टीमेटम की समय-सीमा खत्म होते हीं गुरुवार की सुबह बड़हरिया प्रखंड प्रशासन ने मुख्य बाजार समेत कई प्रमुख सड़कों पर अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया. प्रशासनिक तैयारियों के बीच जेसीबी मशीन (बुलडोजर) के साथ अधिकारियों की टीम ने बड़हरिया थाना चौक से अभियान की शुरुआत की.

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई क्रमशः थाना चौक, जामो रोड, रजिस्ट्री कचहरी रोड, जाम चौक और मुख्य बाजार होते हुए पुनः थाना चौक तक पहुंची. लगभग पूरे बाजार क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराने का लक्ष्य लेकर चल रही टीम को स्थानीय लोगों व दुकानदारों का अपेक्षित सहयोग भी मिला. छिटपुट नाराजगी के बावजूद अधिकांश दुकानदारों ने पहले से ही अपने-अपने दुकानों के आगे लगाए गए अवैध शेड व अतिक्रमण सामग्री हटा ली थी. कुछ दुकानदार प्रशासन के साथ मिलकर अपने हिस्से स्वयं भी साफ करते नजर आए. लॉ एंड ऑर्डर की व्यवस्था बनाए रखने के लिए अंचलाधिकारी सरफराज अहमद, बीडीओ संदीप कुमार, थाना अध्यक्ष छोटन कुमार पूरी पुलिस बल व दल-बल के साथ मौके पर मौजूद रहे.

प्रशासनिक टीम लगातार दुकानदारों को समझाते हुए कार्रवाई को आगे बढ़ाती रही. अंचलाधिकारी सरफराज अहमद, बीडीओ संदीप कुमार और थाना अध्यक्ष छोटन कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि अभियान समाप्त होने के बाद यदि कोई दुकानदार दोबारा अतिक्रमण करता है तो उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. अतिक्रमण मुक्त अभियान से आम जनता में खुशी देखी गई. लोगों ने कहा कि यह कार्रवाई लंबे समय से आवश्यक थी और अब उम्मीद है कि बड़हरिया बाजार में वर्षों से चली आ रही जाम की समस्या से बड़ी राहत मिलेगी. प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई ने पूरे बाजार में संदेश दिया है कि अब अतिक्रमण किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. (बड़हरिया से राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply