Abhi Bharat

कैमूर : पुरानी रंजीश को लेकर दिन-दहाड़े युवक को मारी गोली, पीड़ित ने घायल अवस्था में कट्टा छीन कर बचाई जान

कैमूर/भभुआ || जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के बरहुली गांव में बुधवार को एक व्यक्ति को दिनदहाड़े गोली मार दी गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल व्यक्ति के द्वारा इस अवस्था में हीं आरोपी से उसका कट्टा भी छीन लिया गया, जिसे पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है. अब पूरे मामले में पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

ऊपर गोली लगने से घायल युवक और नीचे अपराधियों की छीनी गई कट्टा

घटना की जानकारी मिलने पर कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला घटना स्थल पर मामले की जांच करने पहुंचे, जहां पूरे मामले की जानकारी ली. इस दौरान मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार और डीआईओ की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच पड़ताल की. वहीं डीएसपी प्रदीप कुमार ने कहा कि घायल गोपाल कुमार सिंह पिता शशि नाथ सिंह जो भोपतपुर भिट्टी पंचायत मोहनिया थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं, और जो गोली चलाने वाला आरोपी है वह अमित यादव पिता ओम प्रकाश यादव बरहुली गांव का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि पूर्व का विवाद है तीन-चार दिन पहले भी झगड़ा हुआ था उसी को लेकर आज गोली मारी गई है.

बता दें कि आरोपी का पूर्व का भी आपराधिक इतिहास रहा है. फिलवक्त, पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं घायल की स्थिति गंभीर देखते हुए अनुमंडल अस्पताल मोहनिया के चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर बनारस के लिए रेफर कर दिया है. (कैमूर से विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.