Abhi Bharat

सीवान : रघुनाथपुर में गोपी पतियांव के मुखिया राधा साह की गोली मारकर ह’त्या, क्षेत्र में दहशत का माहौल

सीवान || जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया. जहां गोपी पत्तियांव पंचायत के निवासी राधा साह की फुलवरिया मोड़ के समीप गोली मारकर हत्या कर दी गई. अचानक हुई इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम हो गया है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार राधा साह किसी कार्य से बाहर निकले थे, तभी घात लगाए अपराधियों ने उन्हें निशाना बनाया और नजदीक से गोली मार दी. गोली लगते हीं राधा साह मौके पर ही गिर पड़े, ग्रामीणों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. वहीं घटना की सूचना मिलते हीं रघुनाथपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

फिलवक्त, पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की तलाश कर रही है तथा स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है, लेकिन पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है. इस हत्या के बाद इलाके में तनाव का माहौल है और ग्रामीण सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग कर रहे हैं. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply