Abhi Bharat

छपरा : टेलर ट्रक की टक्कर से सीएनजी टेंपो पलटी, एक युवक की मौत, एक घायल

छपरा || जिले के एकमा थाना क्षेत्र में छपरा-सीवान नेशनल हाईवे-531 पर माने मठिया गांव के समीप मंगलवार को तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जब छपरा से एकमा की ओर माल लेकर आ रहे माल वाहक सीएनजी टेंपो ओवरटेक करने के दौरान एक टेलर ट्रक के पिछले हिस्से की चपेट में आकर पलट गई. हादसा इतना भीषण था कि मौके पर हीं सीएनजी टेंपो पर सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.

मृतक की पहचान राजेश महतो (30), पिता योगेश्वर महतो, निवासी भुईली, थाना एकमा के रूप में हुई है. वहीं घायल युवक विजय कुमार गुप्ता (35), पिता स्व रामदयाल साह, निवासी भुईली बताया गया है. दोनों आपस में मित्र थे. मिली जानकारी के अनुसार, छपरा शहर के मौना चौक से भतुआ पाग (पेठा) मिठाई व आम का अमावट थोक में खरीद कर फुटकर बिक्री के लिए किराए के सीएनजी टेंपो वाहन से एकमा बाजार ला रहे थे. तभी माने मठिया गांव के समीप मुख्य सड़क पर वे सड़क हादसे का शिकार हो गए.

हादसे के बाद ट्रक चालक व सीएनजी टेंपो चालक दोनों अपने-अपने वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गये. हादसे के बाद नाराज लोगों ने सड़क पर शव रखकर कुछ देर तक सड़क जाम कर दिया. जिससे लगभग दो घंटे तक सड़क यातायात प्रभावित रहा. इसके पूर्व एकमा, रसूलपुर व दाउदपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर प्रभावी कार्रवाई की. पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक विजय कुमार गुप्ता को उपचार हेतु एकमा सीएचसी में पहुंचाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ कौशलेंद्र कुणाल ने घायल क प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार हेतु सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं पुलिस द्वारा नाराज लोगों को समझा-बुझाकर सड़क यातायात व्यवस्था सामान्य कराया गया। वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. बहरहाल, पुलिस मामले की जांच व फरार वाहन चालकों की तलाश कर रही है. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply