Abhi Bharat

कैमूर : भभुआ सदर अस्पताल का कारनामा, एक हीं शव का किया दो बार पोस्टमॉर्टम, सरकारी राशि के बावजूद मृतक के परिजनों से भी वसूले जाते हैं पोस्टमॉर्टम के पैसे

कैमूर/भभुआ || जिले के भभुआ सदर अस्पताल में एक अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है, जहां एक मृत व्यक्ति के शव का दो बार पोस्टमॉर्टम कर दिया गया.

मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को एक युवक मुकेश कुमार का गौ तस्करी मामले में यूपी के सैयदराजा पुलिस ने पीछा किया तो भागते हुए वह बिहार में आ गया गया, जहां कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के कर्मनाशा गांव में लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद दुर्गवाती थाना पुलिस तत्काल उसे भभुआ सदर अस्पताल लाई, लेकिन सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक चैनपुर थाना के बबुराहन गांव निवासी सिरन राम का पुत्र मुकेश राम बताया जाता है. मौत होने के बाद जब उसका पोस्टमॉर्टम किया गया तो पुलिस ने डॉक्टर से बेसरा निकालने की बात कही, जिसके बाद डॉक्टर ने फिर से डेड बॉडी का दूसरी बार पोस्टमॉर्टम किया. वहीं पोस्टमॉर्टम करने के लिए पोस्टमॉर्टम करने वाले व्यक्ति ने दो हजार रूपये लिया था और दूसरी बार पोस्टमॉर्टम करने के लिए फिर से दो हजार रुपये की मांग करने लगा, जिसके बाद परिजनों ने हंगामा किया, लेकिन दो हजार में हीं पोस्टमॉर्टम किया गया.

वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर भभुआ सिविल सर्जन राजेश्वरी रजक ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, मामले को जांच कर कार्रवाई की जाएगी. अब सवाल यह है कि एक हीं मृत व्यक्ति को दो बार पोस्टमॉर्टम क्यों किया गया ? और पोस्टमॉर्टम के लिए जब सरकारी फंड से 500 रुपया दिया जाता है तो पोस्टमॉर्टम करने वाले दो हजार रुपया अलग से क्यों लेते हैं? उधर, इस मामले पर मोहनिया एसडीपीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि मृतक के खिलाफ उत्तर प्रदेश के सैयद राजा थाना में मवेशी तस्करी करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज है जो कि उत्तर प्रदेश से मवेशी लेकर आ रहा था और लोगों को डर से भागने में गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. एसडीपीओ ने बताया कि इसके साथ एक और व्यक्ति था, जो इसे छोड़कर फरार हो गया. पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है, जल्द हीं मामले का खुलासा किया जाएगा. (कैमूर से विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply