Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में क्रेटा और बाइक की जोरदार टक्कर, तीन लोग गंभीर रूप से घायल

सीवान || जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के कुड़वा गांव के पास रविवार की दोपहर को बड़हरिया-सीवान मुख्य पथ पर क्रेटा कार और बाइक की आमने-सामने टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

हादसा इतना तेज था कि बाइक सवार सड़क पर काफी दूर तक उछलते हुए गिर पड़े. घटना के बाद मौके पर जुटे ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को निजी सवारी से सीवान सदर अस्पताल भेज दिया. हादसे में घायल तीनों व्यक्तियों की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है. हालांकि स्थानीय लोगों के अनुसार सभी जामो थाना क्षेत्र के भोपतपुर गांव निवासी बताए जा रहे हैं.

वहीं टक्कर के कारण कुछ देर तक सड़क पर अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही. सूचना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया है और घायलों की पहचान की कोशिश की जा रही है. (बड़हरिया से राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.