Abhi Bharat

सीतामढ़ी : दो दिन से लापता युवक का शव नदी किनारे जलकुंभी से बरामद, गोली मारकर की गई ह’त्या

सीतामढ़ी || जिले के बोखड़ा थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव से पिछले दो दिनों से लापता युवक का शव गुरुवार की सुबह सिंघाचौड़ी पंचायत के थरुहट मुशहरी टोल से पश्चिम घोंघारी घाट स्थित नदी किनारे मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. मृतक की पहचान बोखड़ा थाना क्षेत्र के बनौल पंचायत के बड़ी धरमपुर गांव निवासी मो इरशाद के पुत्र मो जमालुद्दीन सिद्दीकी उर्फ मिस्टर (उम्र 27) के रूप में हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार, वह 25 नवम्बर को संध्या साढ़े छः बजे से लापता था. स्वजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चलने पर इसकी सूचना बोखड़ा थाना पुलिस को दी थी. गुरुवार की सुबह मिस्टर का शव नदी किनारे जलकुंभी के बीच पानी में मिला, जबकि उसका स्प्लेंडर बाइक नदी के बीच जलकुंभी से ढका हुआ पाया गया है. बताया जा रहा है कि गोली मारकर हत्या करने के बाद शव को नदी किनारे फेंका गया है. शव देखने से प्रतीत हो रहा है कि उसे दो गोली मारी गई है, एक गोली उसके सीने में मारी गई है, जबकि दूसरी गोली गर्दन में मारी गई है.

वहीं सूचना पर बोखड़ा थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे एवं शव को नदी किनारे जल कुम्भी से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेंजना चाहा, लेकिन आक्रोशित लोगों ने स्थानीय पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए शव को ले जाने से रोक दिया. लोग थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार की कार्यशैली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए वरीय अधिकारियों की बुलाने की मांग पर अडिग हो गए. बाद में सूचना पर पुपरी डीएसपी सुनीता कुमारी एवं पुलिस इंस्पेक्टर अजीत कुमार श्रीवास्तव भी घटना स्थल पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेजा.

वहीं सीतामढ़ी से फोरेंसिक की एक्सपर्ट टीम ने घटना स्थल से कुछ नमूने एकत्रित की है. शव से पच्चास मीटर की दूरी से एक जोड़ा टूटी हुई लेडीज चप्पल एवं डेढ़ सौ मीटर दूरी से एक चाकू भी बरामद की गई है. पुपरी डीएसपी सुनीता कुमारी ने बताया की सारे साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे है. टेक्निकल साक्ष्य के साथ डीआईयू पटना की टीम काम कर रही है,आगे की करवाई जारी है, घटना में शामिल दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि मृतक की चाची इस्मत प्रवीण बनौल पंचायत के बड़ी धरमपुर वार्ड 16 के वार्ड सदस्य है. वह मृतक के सास के रिश्ते में भी लगती है. मृतक वार्ड सदस्य के प्रतिनिधि के रूप में काम करने के अलावा घर पर ही बकरी फार्म चलाने के साथ किसानी का काम करता था. मृतक के चाचा अंसार अहमद ने कहा कि कुछ दिन पूर्व पतनुक़्क़ा में चाकूबाजी हुई थी, जो व्यक्ति चाकू चलाने वाला था, वह 24 नवम्बर की संध्या में मिस्टर से मिलने मिस्टर के घर पहुंची था, इसी बीच बोखड़ा थाना की पुलिस ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार करने के साथ मिस्टर को भी हिरासत में ले लिया. बाद में 25 नवम्बर की सुबह मिस्टर को छोड़ दिया. इसके बाद चाकू चलाने वाले व्यक्ति की मां अपने बेटे के साथ 25 नवम्बर की संध्या मिस्टर से मिलने के लिए उसके घर पहुंची और बात करने के बाद वह पतनुक़्क़ा निकल गई, उसके ठीक तुरंत बाद मिस्टर भी अपनी स्प्लेंडर बाइक से निकला और शाम करीब साढ़े छः बजे के बाद मिस्टर का मोबाइल बंद आने लगा. घर नही पहुंचने पर उसके स्वजनों ने खोजबीन शुरू किया, लेकिन वह नही मिल सका. तब 26 नवम्बर को मिस्टर के लापता होने की सूचना बोखड़ा थाना की पुलिस को दी गई. समाचार लिखे जाने तक घटना के संबंध में थाने में आवेदन नही दिया जा सका था. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply