Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में हुए महिला हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, प्रेमी हीं निकला हत्यारा, दो गिरफ्तार

सीवान || बड़हरिया थाना क्षेत्र के बसावनबाड़ी गांव में 21 नवंबर 2025 को संदिग्ध परिस्थिति में मिली महिला के शव मामले का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. प्रेस वार्ता में थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि 40 वर्षीय शहनाज खातून की हत्या किसी गिरोह ने नहीं, बल्कि उसके प्रेमी सैफ अली ने अपने सहयोगी रियाज अहमद के साथ मिलकर की थी.

पुलिस के मुताबिक, हत्या 18 नवंबर को ही कर दी गई थी, जबकि शव 21 नवंबर को बरामद हुआ था. प्राथमिकी मृतका के पति मुन्ना शाह, जो विदेश में रहते हैं, के लौटने पर 23 नवंबर 2025 को प्राथमिकी दर्ज कराई गई. प्राथमिकी के आधार पर बड़हरिया थाना कांड संख्या-555/25 दर्ज करते हुए पुलिस ने तत्काल अनुसंधान शुरू किया. वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और बड़हरिया पुलिस की एक विशेष टीम बनाई गई, जिसने तकनीकी और मानवीय साक्ष्यों के आधार पर 72 घंटे के अंदर मामले का सफल उद्भेदन कर दिया.

शादी का दबाव और गहनों के लालच में की गई हत्या

जांच में खुलासा हुआ कि मृतका शहनाज खातून का गांव के हीं छतिसी निवासी सैफ अली से प्रेम संबंध था. शहनाज लगातार सैफ अली पर शादी करने का दबाव डाल रही थी और घर में रखे गहने-पैसे लेकर उसके साथ भागने को तैयार थी. इसी लालच में सैफ अली ने अपने साथी रियाज अहमद के साथ मिलकर योजना बनाई और 18 नवंबर को शहनाज की दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी.

दोनों आरोपी होटल से गिरफ्तार, गहने और पैसे बरामद

पुलिस की गठित टीम ने छापेमारी कर सीवान स्टेशन के सामने होटल ‘क्लार्क इन’ से सैफ अली और रियाज अहमद को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से बड़ी मात्रा में गहने और नकदी बरामद हुए हैं. जिनमें चांदी व सोने जैसा दिखने वाला पाजेब, पायल, चैन, झुमका, बाली, छल्ला, एक मंगलसूत्र लॉकेट और नकद 93,300 रुपए शामिल हैं. सभी गहने मृतका के घर से चोरी किए गए थे. प्रेस वार्ता में थानाध्यक्ष छोटन कुमार, अपर थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार तिवारी, पुलिस निरीक्षक अखिलेश कुमार, अवर निरीक्षक दुर्गा कुमारी, एएसआई मंगेश कुमार, चौकीदार इजहार गद्दी व भीम चौधरी मौजूद थे. (बड़हरिया से राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.