Abhi Bharat

सीवान : टॉप-10/20 में शामिल 25 हजार का इनामी अपराधी मोहन सिंह चढ़ा पुलिस के हत्थे

सीवान || जिले से बड़ी खबर है, जहां सक्रिय पुलिसिंग के तहत सीवान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस अधीक्षक सीवान के निर्देश पर चल रहे नियमित अभियान के दौरान असांव थाना पुलिस टीम ने जिला के टॉप-10/20 सूची में शामिल 25 हजार के इनामी अपराधी मोहन सिंह उर्फ संजीव सिंह को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया.

गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने मोहन सिंह को उसके घर लोहगाजर, थाना असांव से धर दबोचा. बताया जाता है कि गिरफ्तार अपराधी असांव थाना कांड संख्या-28/25, दिनांक 26.02.25, धारा 309(4) बीएनएस में वांछित था. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. पुलिस के अनुसार मोहन सिंह पर कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं. उसके खिलाफ असांव थाना कांड संख्या-03/23, 59/24, 28/25, जीरादेई थाना कांड संख्या-84/24 तथा गुठनी थाना कांड संख्या-325/24 जैसे मामलों में आगजनी, चोरी, आर्म्स एक्ट और अन्य धाराओं के तहत अभियोग दर्ज हैं.

बता दें कि अभियान में असांव थानाध्यक्ष, थाना पुलिस बल, एसटीएफ टीम और जिला आसूचना इकाई शामिल रही. पुलिस का कहना है कि अपराधियों के विरुद्ध यह अभियान लगातार जारी रहेगा. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.