छपरा : तेज रफ्तार अनियंत्रित कार दीवार से टकराई, दो युवक घायल
छपरा || जिले के तरैया थाना क्षेत्र के देवरिया गांव स्थित एसएच-104 मुख्य सड़क पर तेज रफ्तार अनियंत्रित एक कार सड़क किनारे दीवार से जाकर टकरा गई. जिससे कार में सवार दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों की पहचान पप्पू चौधरी और पवन चौधरी के रूप में हुई है.
घटना के सम्बन्ध में स्थानीय लोगों ने बताया कि कार तेज रफ्तार में आ रही थी, इसी दौरान चालक को झपकी आ गई और कार सड़क किनारे बने एक कर्कटनुमा घर में जाकर टकरा गई. जिससे कार में सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के तुरंत बाद, स्थानीय लोगों की मदद से दोनों भाइयों को रेफरल अस्पताल तरैया में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद, चिकित्सकों ने दोनों को गंभीर अवस्था में छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
मिली जानकारी के अनुसार, कार में सवार लोग गोपालगंज से एक तिलक समारोह में शामिल होकर पटना लौट रहे थे. वहीं सूचना मिलते हीं तरैया थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी हैं. (ब्यूरो रिपोर्ट).