Abhi Bharat

सीतामढ़ी : दो बाइकों के बीच जोरदार टक्कर,पति-पत्नी घायल, दो साल के बच्चे की मौत

सीतामढ़ी || जिले के डुमरा थाना क्षेत्र के मोहनडी मोड़ के पास देर शाम एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना हुई. जहां दो बाइकों के आमने–सामने की जोरदार भिड़ंत में पति–पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं उनका दो वर्षीय मासूम बच्चा घटना स्थल पर ही दम तोड़ गया.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइक सवार सड़क पर दूर तक घसीट गए. दुर्घटना की सूचना मिलते हीं डुमरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल दंपती को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया. घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया.

गुस्साए लोगों ने सीतामढ़ी–शिवहर मुख्य सड़क को मोहनी चौक के पास घंटों जाम कर दिया. जाम के कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और यातायात पूरी तरह ठप हो गया. बाद में पुलिस और स्थानीय प्रशासन के समझाने के बाद लोग शांत हुए और सड़क जाम हटाया गया. पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच में जुटी है. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.