Abhi Bharat

कैमूर : प्रतिबंधित ढ़ाई क्विंटल के सांभर (बड़ा हिरन) की गोली मारकर हत्या, वन विभाग की टीम ने एक को किया गिरफ्तार

कैमूर/भभुआ || जिले से बड़ी खबर है, जहां तस्करों ने एक ढ़ाई सौ किलो के सांभर (बड़ा हिरन) की दो गोली मारकर कर हत्या कर दी और बेचने की तैयारी कर रहे थे, तभी वन विभाग की टीम ने धावा बोल मौके से धारदार हथियार के साथ एक तस्कर को पकड़ लिया, हालांकि पांच अन्य तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले. मामला अधौरा पहाड़ी के करर एवं ताला गांव के बीच गढ़वा जंगल पहाड़ी की है.

इस मामले पर जानकारी देते हुए कैमूर डीएफओ संजीव रंजन ने बताया कि बीते कल रात्रि में 1:30 बजे वन विभाग की टीम के द्वारा क्षेत्र का अधौरा पहाड़ी पर गस्ती की जा रही थी, इसी दौरान एक लावारिस बाइक दिखाई दिया. जिसके बाद पुलिस के द्वारा गाड़ी वाले व्यक्ति का काफी खोज बिन किया गया लेकिन किसी का पता नहीं चला. जब वन विभाग की टीम के द्वारा बाइक लेकर जाया जाने लगा तो एक व्यक्ति झाड़ी से निकलकर बाहर आया और बोला कि मेरी बाइक है, मैं पेशाब करने के लिए बाइक रोका था, तभी टीम को पांच से छः लोगों की भागने की आवाज सुनाई दी. जब पुलिस टीम गढ़वा जंगल के अंदर गई तो देखा कि एक सांभर (बड़ा हिरन) मरा पड़ा हुआ है, जिसे दो गोली लगी थी, वहां पर काफी संख्या में बोड़ा की थैली भी पड़ा हुआ है. यह देख प्रतीत हुआ कि यह लोग सांबर को काटकर बेचने के लिए ले जाने वाले थे, सांबर का वजन ढाई सौ किलो (250) है. जिसके बाद वहीं उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया एवं मौके से एक धारदार हथियार एवं एक स्कॉर्पियो को जप्त किया गया.

गिरफ्तार व्यक्ति अधौरा गांव निवासी कमरूदीन मिया का पुत्र शकील अहमद है, जिससे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल, पुलिस फरार व्यक्तियों की गिरफ्तारी को लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. उन्होंने कहा कि इस तरह का मामला पहले भी जिला में एक बार घटित हो चुका है, इसलिए तस्करों को चेतावनी देते हुए कहा कि वन जीव भी एक प्राणी है, इस श्रृष्टि पर उसका जीवन और हम दोनों बराबर है. अगर, इस तरह की घटना करते हुए कोई पकड़ा जाता है तो वन विभाग द्वारा उसपर कठोर कार्रवाई की जाएगी, इसलिए उन्हें भी जीने दें. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply