कटिहार : गोरा बेटा पैदा होने पर पति ने की पत्नी की गला रेतकर हत्या, फरार
कटिहार || जिले के अबादपुर थाना क्षेत्र स्थित नारायणपुर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां अविश्वास और समाज के तानों ने पति को ऐसी हैवानियत पर उतार दिया कि उसने अपनी हीं पत्नी की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी. घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत और मातम छाया हुआ है.
मिली जानकारी के अनुसार, आजमनगर थाना क्षेत्र के जलकी गांव निवासी सुकुमार दास तीन महीने पहले दूसरे बच्चे का पिता बना था. पति–पत्नी का पहला बेटा सांवला था और स्वयं सुकुमार भी गोरा नहीं है, लेकिन उनका दूसरा बेटा काफी गोरा पैदा हुआ. इसी बात को लेकर सुकुमार को पत्नी मौसमी दास के चरित्र पर शक होने लगा. हालात तब और बिगड़ गए जब आसपास के लोग ताना कसने लगे “तू तो काला है, तेरा बेटा इतना गोरा कैसे?” इन तानों ने उसके मन में अविश्वास को और बढ़ा दिया और वह पत्नी से बच्चे के असली पिता का नाम पूछकर रोजाना विवाद करने लगा. लगातार कलह से परेशान होकर मौसमी अपने मायके नारायणपुर चली गई, लेकिन तीन महीनों में भी स्थिति शांत नहीं हुई. बुधवार को सुकुमार ससुराल पहुंचा, जहां परिजनों ने उसे काफी समझाया. आरोप है कि रात में सभी के सो जाने के बाद सुकुमार ने अंधेरे का फायदा उठाकर अपनी पत्नी मौसमी की गला रेतकर हत्या कर दी. पति की हैवानियत यहीं खत्म नहीं हुई, उसने महिला के प्राइवेट पार्ट पर भी वार किए. सुबह बच्चे के रोने की आवाज सुनकर परिजन जागे. कमरा खुला मिला और अंदर मौसमी खून से लथपथ मृत अवस्था में पड़ी थी, जबकि आरोपी दामाद मौके से फरार हो चुका था.
फिलवक्त, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मृतका के पिता षष्टी दास के बयान पर आरोपी पति सुकुमार दास के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है, लेकिन आरोपी अभी भी फरार है. गांव में इस दर्दनाक घटना के बाद दहशत और शोक का माहौल है. (ब्यूरो रिपोर्ट).