Abhi Bharat

कानपुर : दिल्ली से सीवान जा रही यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, एक बच्चे समेत तीन की मौत, दो दर्जन से अधिक घायल

कानपुर || देश की राजधानी दिल्ली के आनंद विहार से बिहार के सीवान जा रही एक यात्री बस मंगलवार की अहले सुबह उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद के अरौल स्थित लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर में भीषण दुर्घटना का शिकार हो गई. इस भीषण हादसे में एक बच्चे समेत तीन यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि दो दर्जन से अधिक यात्री घायल बताए जा रहे हैं। इनमें 10 की स्थिति गंभीर बनी हुई है तथा एक यात्री का पैर कटकर अलग हो गया

बताया जाता है कि हादसा लगभग सुबह 3:30 बजे हुआ, जब अधिकांश यात्री गहरी नींद में थे. पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है. वहीं घायलों को तत्काल कानपुर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की टीम उनकी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है. घायलों में बिहार और उत्तर भारत के विभिन्न जिलों के लोग शामिल हैं.

बस में सवार बिहार के सी जिले के पवन कुमार, जो अपनी 27 नवंबर की शादी के लिए घर लौट रहे थे, ने बताया कि चालक बार-बार बस को लहरा कर चला रहा था. यात्रियों ने उसे कई बार सावधानी से चलाने को कहा, लेकिन उसने बात को अनदेखा कर दिया. पवन के अनुसार, हादसे के बाद उन्होंने पुलिस को बार-बार कॉल किया, जिसके बाद करीब 40 मिनट देर से पुलिस मौके पर पहुंची. हादसे में शामिल बस BR 21P 9389, वर्ष 2018 में नालंदा आरटीओ में प्रवीण अग्रवाल के नाम पर रजिस्टर की गई थी. यात्रियों ने बताया कि चालक को झपकी आने के कारण बस डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई, जिससे यात्री 15–20 मिनट तक बस के अंदर ही फंसे रहे. पुलिस टीम ने शीशे और सीटें काटकर यात्रियों को बाहर निकाला.

घायलों के नाम और पहचान :

सीवान जिला : पवन कुमार (कौसर, रघुनाथपुर), सत्येंद्र कुमार (भूत ग्रामिया, दरौली), पवन कुमार (लौभरा, रघुनाथपुर), साहिल (सैदपुरा)गोपालगंज: सपना दुबे (रामपुर दाऊद), संदीप कुमार (सासामुसा), रंजनी कुमारीन्य: दयाशंकर (अयोध्या), गुड्डी (शिवगढ़), रणधीर सिंह (गोरखपुर), अंकुश (दरभंगा), अमित शर्मा (फरीदाबाद), शिवेंद्र सिंह (दिल्ली), प्रेम प्रकाश (छपरा), अभिषेक (बुलंदशहर), छाया कुशवाहा, संप्रति, लाक्षिका, अरविंद यादव, लालचंद यादव (रोहिणी, दिल्ली), राजन कुमार (बस्ती), अजय (शिवान), गुड्डू बैठा (सीतामढ़ी), अजय कुमार (बस्ती) सहित अन्य यात्री शामिल हैं।

प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर :

वहीं सीवान जिला प्रशासन ने मृतकों और घायलों से संबंधित विशेष जानकारी हेतु प्रभारी जिला परिवहन पदाधिकारी अमर ज्योति का मोबाइल नंबर: 9852690806 जारी किया है. इस नंबर पर कॉल कर कोई भी परिवारजन या संबंधित व्यक्ति घटना से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकता है. फिलवक्त, कानपुर पुलिस, यूपी परिवहन विभाग और स्थानीय प्रशासन राहत एवं बचाव कार्यों में जुटा हुआ है. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply