कैमूर : नाश्ता और खाना के लिए सदर अस्पताल में आई वार्ड के मरीजों ने किया हंगामा
कैमूर/भभुआ || भभुआ सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों को नाश्ता-खाना नहीं दिए जाने पर मंगलवार को मरीजों ने जमकर हंगामा किया. जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने मरीजों को नाश्ता मुहैया कराया.

बता दे कि भभुआ सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों को खाना और नाश्ता जीविका द्वारा दिया जाता है पर जीविका कर्मियों की लापवाही से मरीजों को समय पर खाना नहीं मिलता है. जिसको लेकर सदर अस्पताल के आई डिपार्टमेंट में भर्ती मरीजों ने जमकर हंगामा किया. इन मरीजों के मोतिया बिंद का ऑपरेशन हुआ था जो हर सोमवार और शुक्रवार को होता है. उनका कहना था कि पिछले दो दिनो से उन्हें समय पर खाना और नाश्ता नहीं दिया जा रहा है. भर्ती मरीजों के साथ उनके परिजनों ने आज जब हंगामा किया तब काफी देर बाद सिर्फ नाश्ता दिया गया.
वहीं इस मामले को संज्ञान लेते हुए अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने मामले का जांच कर जीविका पर कार्रवाई करने का आदेश दिया. मरीज उर्मिला देवी और गुलाब सिंह ने बताया कि दो दिन से आंख का ऑपरेशन कराने के लिए भर्ती हैं, पर नाश्ता-खाना नहीं मिल रहा, आज जब खाने को लेकर हल्ला हुआ तब काफी देर बाद नाश्ता मिला. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).