Abhi Bharat

समस्तीपुर : अपने हीं घर के बिछावन पर युवक की लाश मिलने से सनसनी

समस्तीपुर || जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के भगवानपुर चकशेखू, वार्ड संख्या चार बेलबन्ना से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां अपने हीं घर के बिछावन पर युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया, मृतक के आंख के पास जख्म के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है, शव की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के महथी गांव निवासी अवविंद सिंह के बड़े पुत्र नीरज कुमार सिंह (35 वर्ष) के रूप में हुई है.

मृतक की फाइल फ़ोटो

स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतक युवक नशे का आदी था. घर में इसके अलावा कोई भी नहीं रहता था. बताया गया है कि नीरज मतदान के लिए कुछ माह पहले को अपने घर आया था. उसकी पत्नी और बच्चे मायके में रहते हैं, जबकि छोटा भाई प्रदेश में अपने परिवार के साथ रहता है. माता-पिता बनारस में निवास करते हैं और नीरज भी बनारस में हीं रहता था. पड़ोसियों को जब कोई अजीब शंका हुई तो उन्होंने अंदर जाकर देखा तो नीरज को उसके ही पलंग पर मृत पाया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी.

वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. दलसिंहसराय थाना के थानाध्यक्ष मो इरशाद आलम ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. वे जब घटनास्थल पर पहुंचेंगे तब बारीकी से जांच एवं अगली कार्रवाई की जाएगी, हालांकि अभी तक मृत्यु कैसे हुई है उसकी वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. पुलिस सभी पहलुओं को देखते हुए मामले की छानबीन कर रही है ताकि जल्द से जल्द सच सामने आ सके. फिलहाल, शव को चौकीदार के साथ सदर अस्पताल पोस्टमार्टम हाउस में रखने के लिए भेज दिया गया है. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply