सीवान : घर में घुस युवती से जबरन शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार
सीवान || जिले के एमएच नगर हसनपुरा थाना क्षेत्र के हाता जलालपुर गांव में एक युवती द्वारा गांव के हीं एक युवक पर शादी का झांसा देकर शोषण करने और घर में घुसकर जबरन शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास करने का गंभीर आरोप लगाया गया है. मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी ओम शंकर साह को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया.
युवती ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि गांव के ही ओम शंकर साह पिता राम सुरेश साह से उसका प्रेम-प्रसंग में बात-चीत होती थी. आरोप है कि युवक शादी करने का झांसा देकर उसे लगातार मिलने के लिए बुलाता और गलत संबंध बनाता था. युवती ने बताया कि 12 नवंबर बुधवार दोपहर लगभग 03 बजे वह घर में काम कर रही थी, तभी ओम शंकर साह अचानक घर में घुस आया. जहां उसने गाली-गलौज करते हुए धमकी दी कि वह उसके साथ उसी समय शारीरिक संबंध बनाए, नहीं तो अंजाम अच्छा नहीं होगा. विरोध करने पर उसने युवती को जबरदस्ती पटककर गलत संबंध बनाने का प्रयास किया. हो-हल्ला होने पर युवती के माता-पिता मौके पर पहुंचे, तब जाकर वह किसी तरह बच पाई.
वहीं परिजनों ने शादी बात जानने के बाद ग्रामीण स्तर पर पंचायत की, लेकिन युवक ने पंचायत मानने और शादी करने से साफ इंकार कर दिया. इसके बाद पीड़िता ने 14 नवंबर 2025 को थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई. आवेदन मिलते हीं पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को हिरासत में लिया और पूछताछ के बाद शनिवार को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया. (ब्यूरो रिपोर्ट).