Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया विधान सभा के नव निर्वाचित विधायक इंद्रदेव सिंह पटेल को बधाई देने वालों का लगा तांता

सीवान || जिले के बड़हरिया विधान सभा के नव निर्वाचित विधायक इंद्रदेव सिंह पटेल को शनिवार के दिन बधाई देने वालों का तांता लग गया. शनिवार को सुबह से हीं कार्यकर्ताओं और समर्थकों का उनके आवास पर हुजूम उमड़ पड़ा, जो पूरे दिन भर कायम रहा.

वहीं लोगों की बधाई और शुभकामनाओं का जवाब देते हुए इंद्रदेव सिंह पटेल ने कहा कि मेरी जीत में क्षेत्र एक एक व्यक्ति की सहभागिता है, क्षेत्र के चहुमुखी विकास को लेकर मैं कटीबद्ध हूं, सबका साथ सबका विकास की बदौलत चलेंगे. वहीं कार्यकर्त्ताओ ने अपने नेता को फूल माला पहना और मिठाई खिला खुशी जाहिर की.

उसके बाद उन्होंने अपने कार्यक्रम को ले निकले जिसमे रामपुर, जोगापुर, बड़हरिया, नोरंगा इटवा, बड़कागांव व देर शाम तक अपने कार्यक्र्ताओ से मिलते जुलते रहे. एक दूसरे से मिठाई खिला खुशी जाहिर किये. इस दौरान कार्यकर्त्ता मे रामबचन सिंह, बाल्लमिकी प्रसाद,रामपुकार प्रसाद, जीतेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र सिंह, नीरज तिवारी सहित हजारों हजार लोग मौजूद थे. (उमेश सिंह पटेल की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply