सीवान : बड़हरिया के पनीसरा में 45 वर्षीय महिला का शव बरामद
सीवान || जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के पनीसरा गांव के पास तालाब से एक 45 वर्षीय महिला का शव बरामद हुआ, जिसकी हत्या गला रेत कर कर दी गई है. सूचना पाकर बड़हरिया थाना अध्यक्ष छोटन कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचकर शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव की पहचान गोपालगंज जिले के ऊंचका गांव थाना के श्याम पुर के स्व शिव कुमार सिंह की पत्नी राजकुमारी देवी के रूप में हुई.
मिली जानकारी के अनुसार, राजकुमारी देवी बड़हरिया थाना के नबिहाता गांव में अपने किसी रिश्तेदार के घर जा रही थी कि रास्ते महिला की हत्या के दी गई. घटना शुक्रवार शाम की बताई जाती है. बताया जाता है कि महिला राजकुमारी देवी घर से मीरगंज अपने किसी परिजन के साथ आई थी और वहां से ई रिक्शा से नबी हाता के लिए निकली थीं रास्ते में बदरजिमी पुल के पास तक महिला से रिश्तेदारों का संपर्क हुआ था, लेकिन बाद में महिला से संपर्क नहीं हो पाया और बाद में महिला का गला काट के हत्या किया गया. शव बड़हरिया थाना के पनीसरा गांव से महमदपुर रोड के जलाशय से बरामद किया गया.
घटना के कारणों के बारे में परिजनों ने बताया कि महिला के साथ कही किसी से विवाद नहीं था, लेकिन घटना कैसे हुई और हत्या किसने किया यह किसी को मालूम नहीं है. गला काट कर हत्या जांच की विषय है वहीं थाना प्रभारी छोटन कुमार ने बताया कि हत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).