सीवान : जिले के आठ विस सीटों में से सात पर एनडीए का कब्जा, पहली बार चुनाव मैदान में उतरे मो शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा जीतने में हुए कामयाब
सीवान || बिहार विधान सभा चुनाव 2025 के शुक्रवार को हुई मतगणना के बाद जिले के कुल आठ विधान सभा सीटों के परिणाम आ गए. जिनमें सात सीटों पर एनडीए ने कब्जा जमा लिया और केवल एक सीट महागठबंधन के पाले में गई.
बता दें कि शहर के डीएवी कॉलेज में बने बज्रगृह सह मतगणना केंद्र में शुक्रवार को अपने नियत समय से मतों की गिनती शुरू हो गई. जिसमें सीवान सदर विधान सभा सीट से एनडीए उम्मीदवार के रूप में भाजपा के मंगल पांडेय ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजद के अवध बिहारी चौधरी को 9,370 मतों से पराजित कर सीट पर विजय प्राप्त किया. मंगल पांडेय को कुल 92,379 मत प्राप्त हुए. वहीं जीरादेई विधान सभा से जदयू के भीष्म प्रताप सिंह ने भाकपा माले प्रत्याशी और निवर्तमान विधायक अमरजीत कुशवाहा को 2,626 मतों से पराजित किया. दरौली विधान सभा से लोजपा आर उम्मीदवार विष्णुदेव पासवान ने 83,014 मत प्राप्त करते हुए भाकपा माले के निवर्तमान विधायक सत्यदेव राम को 9,573 मतों के अंतर से पराजित कर जीत हासिल की. वहीं बड़हरिया विधान सभा सीट से जदयू उम्मीदवार इंद्रदेव सिंह पटेल ने राजद के अरुण कुमार गुप्ता को 12136 मतों से हराकर सीट पर अपनी जीत दर्ज की. जबकि दरौंदा विधान सभा सीट से निवर्तमान विधायक भाजपा के कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह ने भाकपा माले के अमरनाथ यादव को 18,367 मतों के अंतर से पराजित करते हुए सीट को तीसरी बार अपने नाम कर लिया. वहीं गोरेयाकोठी विधान सभा में भी भाजपा के निवर्तमान विधायक देवेशकांत सिंह ने राजद के अनवारूल हक को 12,385 मतों से पराजित कर सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा. जबकि महाराजगंज विधान सभा क्षेत्र से जदयू उम्मीदवार और पूर्व विधायक हेमनारायण सिंह ने सबसे ज्यादा 21,099 मतों के अंतर से राजद के विशाल कुमार जायसवाल को हराकर विजयी हुए.
वहीं एकमात्र सीट रघुनाथपुर विधान सभा से राजद प्रत्याशी और सीवान के पूर्व सांसद स्व मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब ने जीत हासिल करते हुए जिले में महागठबंधन का खाता खोला. उन्होंने जदयू के विकास कुमार सिंह उर्फ जीशू सिंह को 9,157 मतों से पराजित किया. जीशू सिंह को जहां 78,710 मत मिले वहीं ओसामा शहाब को 87,867 मत प्राप्त हुए. उल्लेखनीय है कि जीशू सिंह और ओसामा शहाब दोनों पहली बार चुनाव लड़े थे. चुनाव में पराजय का सामना करने के बाद विकास कुमार सिंह उर्फ जीशू सिंह ने अपने फेसबुक अकाउंट से अपनी हार को स्वीकार करते हुए क्षेत्र की जनता को उनके लिए 78,710 मत देने के लिए आभार जताते हुए धन्यवाद दिया. वहीं ओसामा शहाब अपनी जीत के बाद अपने पैतृक गांव प्रतापपुर स्थित अपने घर के टैरिस पर अपने पिता मो शहाबुद्दीन के अंदाज में खड़े होकर हाथ हिलाते हुए अपने समर्थकों से मुलाकात किया, जो कि सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. (ब्यूरो रिपोर्ट).