Abhi Bharat

सीवान : दरौंदा में बस ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर, चार लोग घायल

सीवान || जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के छपरा-सीवान एनएच 531 पर दरौंदा गंडक के समीप सीवान से आ रही और छपरा की तरफ जा रही अनियंत्रित दानी मौर्यध्वज बस खड़ी ट्रक में गुरुवार की सुबह करीब 4:30 बजे सुबह टक्कर मार दी.

टक्कर के बाद बस में सवार लोग चिल्लाते हुए कूदने लगे. इधर आवाज सुनकर सुबह में टहलने गए लोगों की भीड़ इक्कठा हो गई. गाड़ी में बैठे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिस घायलों को स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने सीवान रेफर कर दिया.

घायलों में गोपालगंज जिले के मेथवालिया के रामपति यादव की पत्नी ललिता देवी, उनके पुत्र जितेंद्र यादव, प्रदीप यादव एवं मझौलिया के श्यामलाल यादव की पत्नी विंदा देवी है. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply