कैमूर : टेंपो और ट्रक की टक्कर में महिला की मौत, आठ घायल, विरोध में लोगों ने मोहनिया-आरा पथ को किया जाम
कैमूर/भभुआ || जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के मामादेव गांव के समीप गुरुवार की सुबह भीषण सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं घटना से नाराज लोगों ने सड़क पर ईंट पत्थर रखकर मोहनिया-आरा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.

मिली जानकारी के अनुसार, टेंपो सवार सभी लोग मोहनिया थाना क्षेत्र के मामादेव गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जो शादी समारोह से वापस घर लौट रहे थे. बताया जा रहा है कि टेंपो गलत दिशा से जा रही थी तभी सामने से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी. टेंपो में चालक सहित कुल नौ लोग सवार थे. मृतक महिला की पहचान मामादेव गांव निवासी धीरेन्द्र कुशवाहा की 39वर्षीय पत्नी देवंता देवी के रूप में हुई. वहीं सभी घायलों का इलाज मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल में होने के बाद सभी गंभीर रूप से घायलों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. घायलों में संतोष कुमार 35 साल, सरोज कुमार 35 साल, रीता 35 साल, यमुना देवी 40 साल, निधि कुमारी 16 साल, ऊषा देवी 40 साल, सुगंधा देवी 38 साल व रीना देवी 40 साल बताए जा रहे हैं, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

वहीं मोहनिया थाना प्रभारी आलोक कुमार ने बताया कि टेंपो और ट्रक की टक्कर में एक महिला की मौत हो गई है, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. इस मामले में मुआवजा की मांग को लेकर लोगों द्वारा सड़क को जाम कर दिया गया था, जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर कर जाम को हटवाया है, और शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल में भेज दिया गया है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).