Abhi Bharat

पटना : एएनएम ट्रेनिंग स्कूल की शिक्षिका की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, बंद कमरे में फंदे से लटकती मिली लाश

पटना || राजधानी के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र स्थित पश्चिमी पटेल नगर में स्थित एक प्राइवेट एएनएम ट्रेनिंग स्कूल में सोमवार को एक शिक्षिका की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका की पहचान समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के निवासी महेश प्रसाद सिंह की पुत्री ज्योति कुमारी (25 वर्ष) के रूप में हुई है. वह पिछले दो वर्षों से सौम्या कृष्णा एएनएम ट्रेनिंग स्कूल में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थी.

बताया जा रहा है कि गुरुनानक जयंती के अवसर पर ज्योति चार दिनों की छुट्टी पर अपने घर गई थी. रविवार देर शाम वह समस्तीपुर से पटना लौटी थी. उसके साथ स्कूल में सहकर्मी शिक्षिका सुप्रिया रानी भी रहती थी. सुप्रिया रानी ने बताया कि रविवार रात उन्होंने ज्योति के साथ खाना खाया था. सोमवार सुबह जब कॉलेज जाने का समय हुआ, तो दरवाजा खटखटाने पर ज्योति ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, जिसके बाद उसने प्रिंसिपल को इसकी जानकारी दी. प्रिंसिपल ने गार्ड को ऊपर भेजा और स्वयं भी पहुंची. दरवाजा तोड़ा गया तो ज्योति की लाश कमरे में फंदे से लटकी मिली. इसके बाद तुरंत डायल-112 पर सूचना दी गई.

वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. शास्त्रीनगर थानेदार रविन्द्र कुमार ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे सूचना मिली कि ट्रेनिंग स्कूल में एक शिक्षिका ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली है. घटनास्थल पर जांच-पड़ताल की गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply