Abhi Bharat

गोपालगंज : चुनावी मतभेद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प, तीन लोग घायल

गोपालगंज || जिले के बैकुंठपुर में चुनावी मतभेद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई, जिसमें तीन लोग घायल हो गए. पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बताया गया कि दोनों पक्षों के बीच पिछले कुछ दिनों से तनाव चल रहा था. एक पक्ष भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का समर्थक है, जबकि दूसरा पक्ष राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को समर्थन देता है. हाल के चुनाव में मतदाताओं की राजनीतिक निष्ठा को लेकर बहस ने रविवार को तूल पकड़ लिया, जो सोमवार को टकराव में बदल गई. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ राजेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने तत्काल स्थिति को नियंत्रण में लिया और दोनों पक्षों से बातचीत की. वहीं, एसडीएम अनिल कुमार ने भी बनौरा पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया. घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैकुंठपुर भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. एसडीपीओ राजेश कुमार ने कहा कि पुलिस ने पूरे गांव में गश्ती बढ़ा दी है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. उन्होंने कहा कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे अफवाहों से दूर रहें और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें. इस बीच, गांव में अब भी तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है.

वहीं बैकुंठपुर थानाध्यक्ष सुभाष कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में आवेदन दिया है. एक पक्ष की ओर से विकास सिंह ने नौ लोगों के खिलाफ, जबकि दूसरे पक्ष की ओर से मनीष सिंह ने तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस ने दोनों पक्षों से एक-एक व्यक्ति विकास सिंह और मनीष सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह विवाद राजनीतिक मतभेद को लेकर हुआ. फिलवक्त, पुलिस ने स्थिति सामान्य बनाए रखने के लिए गांव में कैंप कर निगरानी तेज कर दी है. (हितेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply